Aaloo-Chilly – Chapter05

आलू के स्केटिंग कॉम्पिटिशन जीतने के बाद चिली ने उसके लिए सरप्राइज़ पार्टी रखी थी। वहाँ पर चिली को अंदर गरम-गरम लग रहा था इसलिए वह बाय कहे बिना ही पार्टी छोड़कर घर आ गया था । आलू पार्टी के बाद चिली से मिलने उसके घर पर आया हुआ है । चिली को उससे मिलने की बिलकुल भी इच्छा नहीं है । अब आगे...

      मुझे अंदर इतना ‘गरम-गरम’ लग रहा था लेकिन आलू को तो मेरी कुछ परवाह ही नहीं थी । उसका ध्यान तो अपनी ट्रॉफी पर ही था । आलू खुद की तारीफ करके बोर नहीं हुआ लेकिन मैं उसकी बातें सुनकर ऊब गया था । ठीक है कि वह जीत गया है, लेकिन इस तरह नॉन स्टॉप अपनी तारीफ कौन करता है ? वह मुझसे कहने लगा कि “थीओ ‘चिली शेक’ का नाम बदलकर ‘आलू शेक’ करना चाहता है ।” लेकिन मैंने उससे कह दिया कि “तुम इसका नाम ‘आलू-चिली शेक’ कर दो । क्योंकि चिली का सिंगिंग कॉम्पिटिशन आ रहा है और इस बार वह भी जीतने ही वाला है ।”

कैसा लगा मेरा आइडिया ? डीडीमा के फेवरिट शेक का नाम हम दोनों के नाम पर होगा ।

  मुझे लगा कि एक तो ‘चिली शेक’ में ‘आलू’ घुस गया और उसमें भी आलू का नाम पहले है ? इसमें खुश होने जैसा क्या है ? फिर आलू ने मुझसे कहा कि ‘चिली, थैंक यू। तुमने मेरी बहुत हेल्प की । और फिर उसने मुझे अपनी ट्रॉफी दे दी । उसकी इस बात से मुझे इतना ठंडा लगा, इतना ठंडा लगा कि कुछ ठंडा खाने की इच्छा हुई थी वह भी चली गई । मैंने तुरंत उससे कह दिया...

अब तो मुझे जीतना ही होगा । जाते-जाते आलू ने मुझसे कहा, ‘देर तक मत जागना । तुम्हारी आवाज़ के लिए अच्छा नहीं है । हम सुबह रियाज़ के लिए मिलेंगे । रियाज़ के ख्याल से मुझे अच्छी नींद आ गई ।

सुबह उठकर...

अभी तक हम आलू की स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे । अब हम मेरी सिंगिंग की प्रैक्टिस करने के लिए मिलेंगे । और जब मैं यह कॉम्पिटिशन जीत जाऊँगा तब आलू की तरह मेरे विनिंग स्पीच में उसको नहीं भूलूँगा। मेरी सफलता का कारण मेरी मधुर आवाज़ और आलू का प्रोत्साहन है । सभी ने कहा था कि कोको कोयल को कोई नहीं हरा सकता । लेकिन मुझे खुद पर पूरा विश्वास था ।

      अभी मैं ट्रॉफी लेने के बारे में सोच ही रहा था कि उसी समय पार्सली उड़कर मेरे मुँह के बिल्कुल नज़दीक आकर खड़ा हो गया । अचानक पार्सली को इतने क्लोज़प में देखकर मुझे शॉक लगा । इतना ही नहीं, लेकिन वह कुछ गा रहा था । पार्सली को गाते हुए सुनना जीवन का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ही कहा जाएगा । यदि आप उसको गाते हुए सुनोगे तो आपको ऐसा लगेगा कि ‘काश, मुझे सुनाई देना बंद हो जाए !’

      लेकिन यह पार्सली क्या गा रहा है ? मुझे चक्कर क्यों आने लगे ?