Aaloo-Chilly – Chapter06

चिली ने तो आपके साथ बहुत सारी बातें की । अब, मैं आपको कुछ बातें बताता हूँ । याद है न, चिली को पार्सली का सोंग सुनकर चक्कर आ गए थे ? मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ ? मैं तो प्रैक्टिस के लिए चिली को सुबह बुलाने गया था । और पार्सली गा रहा था..

सच कहूँ तो मुझे उसकी कविता बिल्कुल समझ में नहीं आई थी । क्योंकि पार्सली बहुत ही बुरा गाता है । ऐसा लगता हे कि वह मुँह में कागज भरकर गा रहा है । लेकिन उसे बुरा न लगे इसलिए मैंने उसकी कविता पर थोड़ा डान्स किया ।

पार्सली ने गाना बंद किया और मैंने चिली की ओर देखकर ‘हाइ’ किया । लेकिन चिली तो इतना लाल था कि मुझे लगा शायद उसने आज चिली शेक में ज्यादा चिली डाल दी होगी ।

मैंने उसे एक बड़ी सी स्माइल दी लेकिन वह मुझसे कुछ बोले बिना ही सीधा घर के बाहर चला गया । शायद वह पार्सली की सिंगिंग को ज्यादा सहन नहीं कर पाता था ।

मैं भी उसके पीछे दौड़ा । मैंने उससे पूछा, ‘चिली, मैं कितने दिनों से इंतज़ार कर रहा हूँ कि हम मिलकर तुम्हारे सिंगिंग की प्रैक्टिस करेंगे । मैंने कितने दिनों से तुम्हारे सॉन्ग सुने ही नहीं हैं !’

पता नहीं क्यों, चिली कुछ बोला ही नहीं । कई बार वह रियाज़ के विचारों में खो जाता है, लेकिन चिली कभी भी इतने लंबे टाइम तक कुछ भी बोले बिना रहा ही नहीं है । फिर मैंने उससे पूछ ही लिया, ‘चिली, तुम टेन्शन में हो क्या ?’  चिली ने बहुत गुस्से से मेरी तरफ देखा और कहा ।

चिली ने मुझे डरपोक कहा ! चिली ने कभी भी मुझसे इस तरह बात नहीं की थी । पता नहीं उसे क्या हुआ था । फिर उसने मुझसे पूछा कि 'तुमने पार्सली के सोंग पर डान्स क्यों किया ?'

पार्सली के सोंग पर डान्स करने से चिली को क्यों बुरा लगा ? मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था ।