Aaloo-Chilly – Chapter08

चिली आलू से नाराज़ था । लेकिन आलू उसके लिए ‘बेस्ट सिंगर’ वाली बॉटल लाया था, जिससे चिली फिर से खुश हो गया था । लेकिन जब आलू ने चिली के प्रतिद्वंदी कोको को भी एक ज्यूस की बॉटल दी तब से चिली को गरम-गरम लगने लगा है । अब आगे...

इससे पहले कि मैं कुछ और सोचता, आलू ज़ोर से चिल्लाया, “चिली, तुम बहुत अच्छा गाते हो ! ”

       और तालाब पर सभी का ध्यान मुझ पर गया । सभी मुझे देख रहे थे । यह देखकर मैं घबरा गया । मैंने सोचा, यह आलू चिल्लाता क्यों होगा ? लेकिन फिर तुरंत ही सोचा, मैं क्यों चिंता करूँ ! मेरा फ्रेन्ड्शिप सोंग सुनकर सब रो पडेंगे । मुझे तो डर है कि यदि जिफ्फी यहाँ होगा तो उसके आँसुओं से तालाब में बाढ़ आ जाएगी ।

           इससे पहले कि मैं अपना गाना खत्म कर पाता, कोको ने बीच में गाना शुरू कर दिया ।

कैसी है यह कोको ? मैंने फ्रेन्ड्शिप पर सोंग गाया, तो उसने मेरी कॉपी कर ली । और मुझे सोंग पूरा भी नहीं करने दिया । यह क्या कम था कि आलू बोल पड़ा ।

आलू ने यह क्या कहा ? पार्सली के गाने से मुझे सुनाई देना बंद तो नहीं हो गया है न ?! मुझे ‘बेस्ट सिंगर’ कहता है और तारीफ कोको की कर रहा है !! मैंने तुरंत ही जाकर उसके कंधे पर चोंच मारते हुए कहा, “आलू, तुमने मेरे बजाय ‘कोको’ का नाम लिया ।” तो मुझे धीरे से कहता है, “तुमने सुना, उसने क्या गाया ?” अरे ! मैं क्यों कोको को सुनूगाँ !? कोको को मुझे सुनकर गाना सीखना है, बेस्ट तो मैं ही हूँ। तभी आलू फिर से बोला,

यह सुनकर मुझे हँसी आ गई । मुझे अब लग रहा है कि आलू मजाक कर रहा है ।