Aaloo-Chilly – Chapter11

कॉम्पिटिशन से पहले आलू ने कोको से कहा कि ‘तुम ज़रूर जीतोगे... इसलिए चिली ने आख़िरी वक्त में अपना सॉन्ग बदल दिया और हर कोई उसके पर्फारमेन्स पर बहुत हँसा । अब देखते हैं कि चिली को आगे क्या कहना है...

आलू ऐसा क्यों करता है ? वह मेरा फ्रेन्ड है या कोको का... ? मेरे सॉन्ग पर सब लोग कितना हँसे । लेकिन उसने कुछ नहीं कहा । जब उसे स्केटिंग करना नहीं आता था और सब उसे परेशान करते थे, तब मैं उसके लिए हर किसी से लड़ जाता था और वह ? वह तो मेरे बजाय कोको की साइड लेता है । ऐसा लग रहा है कि मेरी तबियत भी बिगड़ गई है । इतना गरम-गरम लग रहा है कि मेरे पंख भी जल रहे हैं ।

मुझे लगा कि अब मुझे आइस्क्रीम खानी ही पड़ेगी । मैंने फ्रीज खोला । आइस्क्रीम निकालकर खाने ही वाला था कि तभी मुझे पार्सली की कर्कश आवाज़ सुनाई दी । मुझे पता था कि मेरे पीछे आलू और उसका चमचा पार्सली आ ही जाएँगे । मैंने पीछे मुड़कर देखा तो पार्सली अकेला ही था । आलू कहीं दिखाई नहीं दिया । इसलिए मैंने पार्सली से पूछा, “कहाँ हैं तुम्हारे आलू भाई ? वहाँ तो बहुत ‘कोको-कोको’ कर रहे थे !”

पार्सली ने कहा, “कोको का सॉन्ग स्टार्ट हो गया है ! कोको को उनके सपोर्ट की ज़रूरत है । इसलिए वे वहीं हैं !” उसकी बात सुनकर मुझे इतना गरम-गरम लगा कि मानो मैं गरम तेल में गिर गया हूँ । मैंने तो उससे कह दिया, “तो तुम यहाँ क्यों आए हो ? तुम्हें भी वहीं रहना था न !” पार्सली  ने कहा “चिली, तुम मेरी बात सुनो । मैंने आलू भाई और कोको को बात करते हुए सुना है । मैं तुम्हें समझाता हूँ कि आलू भाई क्यों...” कोको का नाम सुनकर मुझे फिर से वह बात याद आ गई । आलू मेरा बेस्ट फ्रेन्ड है । फिर भी उसने कोको से कहा कि ‘कोको, तुम अच्छा गाना । तुम ज़रूर जीतोगे !’

मैं अब बस यहाँ से कहीं चला जाना चाहता हूँ । लेकिन मैं जहाँ जाऊँगा वहाँ पार्सली मेरे पीछे आएगा । उससे पीछा छुड़ाने के लिए मैंने उससे कहा, फ्रिज में जो ‘चिली शेक’ रखा है, वह तो मैं ही पीने वाला हूँ ! और ‘चिली शेक’ का नाम सुनते ही पार्सली सब कुछ भूलकर सीधे फ्रिज की ओर भागा ।

जैसे ही पार्सली अंदर गया, मैं तुरंत ही वहाँ से उड़कर बाहर आ गया । ठंडी हवा में भी अच्छा नहीं लगा । बस, अब थीओ के कैफ़े में जाकर कुछ ठंडा पीऊँगा तो मुझे अच्छा लगेगा !! ऐसा सोचकर मैं थीओ के कैफ़े पर गया । ऊपर आकाश से नीचे कैफे की ओर देखा तो मुझे एकदम शांति महसूस होने लगी !