थीओ के कैफ़े में अपनी सरप्राइज़ पार्टी देखकर चिली बहुत खुश हो गया था। लेकिन पार्टी में कोको को देखकर उसे फिर से गरम-गरम लगने लगा। अब देखते हैं कि आगे चिली को क्या होता है।
सच कहूँ, कोको को पार्टी में देखकर मुझे कॉम्पिटिशन याद आ गया। आलू ने किस तरह मेरा साथ छोड़ दिया था! कैसे सब लोग मुझ पर हँस रहे थे ! फिर से मुझे सब जलने लगा। मुझे लगा कि शायद कोको के पास रहने के कारण मुझे जल रहा है! अगर वह यहाँ से चली जाएगी तो सब ठंडा हो जाएगा।
मैं ऐसा सोच रहा था कि तभी थीओ और ज़ोई बाहर आ गए। ‘अरे, यह क्या? कोको, तुम हमारे कैफ़े में आई ! कॉम्पिटिशन की विनर खुद !’ तभी जिफ्फी आया और कहने लगा, ‘तुम्हें हमारे साथ नेक्स्ट एड्वेन्चर पर आना है! हम खूब मज़े करेंगे।‘
मेरे फेन्ड्स होकर भी मुझे कभी एड्वेन्चर पर नहीं ले जाते और इस कोको ने एक कॉम्पिटिशन क्या जीत लिया, सभी उसके फैन हो गए। ये हो क्या रहा है?
तभी आलू मेरे बगल में आकर खड़ा हो गया और बोला, ‘हाइ चिली! मुझे पता था कि तुम उड़कर यहीं आओगे!’ और उसने मुझे एक बड़ी सी स्माइल दी। यह स्माइल बिल्कुल मेरे बेस्ट फ्रेन्ड आलू वाली स्माइल थी। मैंने उससे कहा, ‘आलू, मुझे बहुत गरम-गरम लग रहा है।‘
तभी रिज़ो कहीं से कैमरा लेकर आया और फोटो खींचते हुए उसने पूछा, ‘कोको, कॉम्पिटिशन जीतकर कैसा लग रहा है?’ कोको ने कहा, ‘मेरी सफलता का कारण मेरी मधुर आवाज़ और आलू का प्रोत्साहन है। मैं सोचती थी कि चिली को कोई हरा नहीं सकता। लेकिन आलू के कारण...’ मुझे लगा मैं उसकी बात नहीं सुन पाऊँगा। यह तो मेरी स्पीच थी। जीतने के बाद की मेरी स्पीच...!
मेरी ट्रॉफी, मेरी स्पीच, मेरा बेस्ट फ्रेन्ड आलू, मेरे सभी दूसरे फ्रेन्ड्स, सब कुछ कोको ले लेगी। अब मेरे शरीर में आग लग गई थी। मैंने आलू की तरफ देखा तो वह मेरे बदले कोको को स्माइल दे रहा था। मेरी आँखों में आँसू आ गए।
मुझे लगा, मुझे यहाँ रहना ही नहीं है।
सभी कोको के साथ बात करने में बिज़ी थे। मैं पार्टी छोड़कर वहाँ से चला गया।