आलू-चिली - चैप्टर-१६

चिली आलू से बहुत नाराज़ है। उसे ऐसा ही लगता है कि उसके बेस्ट फ्रेन्ड ने उसका साथ नहीं दिया इसलिए वह हार गया। आलू उसे बताना चाहता है कि असल में हुआ क्या था । अब आगे...
मैंने चिली से कहा, ‘सॉरी चिली, तुम मेरी बात सुनो न... मैं तुम्हें बताता हूँ...’ इससे पहले कि मैं चिली को अपनी बात कहता, उसे समझा पाता, पार्सली बीच में कूद पड़ा, ‘आप क्यों सॉरी कह रहे हो? उसका खराब न दिखे इसलिए आपने सबसे ऐसा कहा है कि उसने कोको को जीतने दिया। सॉरी तो उसे आपसे कहना चाहिए!’
मुझे लगा, ये पार्सली गलत टाइम पर गलत बात बोल रहा है।
यह सुनकर चिली एकदम से गुस्सा होकर बोला, ‘मैंने सॉरी कहने के लिए नहीं कहा था। इसे कहना ही था तो ऐसा कहना था कि मैंने अपने बेस्ट फ्रेन्ड को चियर करने के बजाय पराये लोगों को प्रोत्साहित किया। मैंने चिली का आत्मविश्वास तोड़ने की कोशिश की। मैंने आखिरी मोमेन्ट पर उसके साथ फ्रेन्ड्शिप तोड़ दी!’
क्या? चिली क्या वोल रहा है? मैंने उसके साथ फ्रेन्ड्शिप तोड़ दी? मैंने उसका आत्मविश्वास तोड़ दिया?

लेकिन चिली यहीं पर नहीं रुका। उसने आगे कहा, ‘तुम छोटे थे तब से मैंने कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ा। सब तुम्हें कहते थे कि तुम स्केटिंग नहीं कर पाओगे, फिर भी मैंने कभी तुमसे ऐसा नहीं कहा कि तुम नहीं कर पाओगे! तुम इतने मोटे हो कि तुम जो स्केट्स पहनते थे, वे स्केट्स टूट जाते थे। तब मैंने सुगरी से कह कर तुम्हारे लिए स्पेशल स्केट्स बनवाएँ! आज सभी ‘आलू-आलू’ करते हैं। लेकिन उस समय तो कोई तुम्हारे सामने भी नहीं देखता था। तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?’

चलो अच्छा है... चिली ने सामने से मुझे पूछा कि मैंने ऐसा क्यों किया। अब मैं उसको बताऊँगा तो वह समझ जाएगा।
मैं कुछ कहूँ उससे पहले ही पार्सली बोला, ‘तुम आलूभाई के साथ इस तरह क्यों बात कर रहे हो? वे तुम्हें बेस्ट फ्रेन्ड मानते हैं और तुम?’
चिली रोते-रोते बोला, ‘अब आलू मेरा बेस्ट फ्रेन्ड नहीं है! मैं उसे कब से कह रहा हूँ कि मेरे पूरे शरीर में जलन हो रही है। लेकिन मेरे साथ बात कलने के लिए उसके पास ताइम ही कहाँ है। अब मुझसे मिलने या मेले थात टिली सेक पीने टभी मट आना।’

ऐसा कहकर चिली वहाँ से चला गया। मुझे लगा कि क्या चिली ने मेरे साथ फ्रेन्ड्शिप तोड़ दी? मेरी बात भी नहीं सुनी?
मैं आँखें पोंछते हुए पीछे मुड़ा तो देखा कि थीओ, उसके फेन्ड्स और कोको खड़े-खड़े हमारी बातें सुन रहे थे। जिफ्फी चिली से भी ज्यादा ज़ोर से रो रहा था। बाकी सब की आँखों में भी आँसू आ गए थे। सिवाय एक... पार्सली... पार्सली चिली से भी ज्यादा लाल हो गया था। वह गुस्से में और अधिक नुकसान कर देगा तो? लेकिन इससे ज्यादा तो क्या नुकसान होगा। फ्रेन्ड्शिप तो चिली ने तोड़ ही दी।

Cookies Consent

This website use cookies to help you have a superior and more relevant browsing experience on the website. Read more...